बिहार विधानसभा का मानसून सत्रः अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
Tuesday, Jun 28, 2022-11:50 AM (IST)
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष के नेताओं का प्रदर्शन जारी रहा। वामपंथी दलों के सभी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया और अग्निपथ योजना को वापस करने की मांग की। वामपंथी दलों के विधायकों का कहना था कि अध्यक्ष अग्निपथ को लेकर सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव पारित करे।
वहीं आज राजद और कांग्रेस विधायकों ने भी अग्निपथ योजना को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। राजद पहले दिन से ही इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में लगा है। वहीं कांग्रेस विधायक भी अग्निपथ योजना को वापस करने की मांग पहले दिन से ही कर रहे थे। आज सदन शुरू होने के पहले विधायकों ने सदन से बाहर जोरदार हंगामा किया।