विपक्ष ने की "भारत बंद" को समर्थन देने की घोषणा तो BJP बोली- तीसरी बार होगा फ्लॉप

Sunday, Sep 26, 2021-10:41 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के भारत बंद को विपक्षी दलों के समर्थन देने की घोषणा पर कहा कि विपक्ष का यह बंद तीसरी बार फ्लॉप होगा। 

इस बार भी विफल होगा भारत बंद
सुशील मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान सम्मान निधि योजना लागू करने सहित इतने कदम किसानों की आय बढ़ाने के लिए उठाए गए कि वे कृषि कानून के मुद्दे पर कभी भी राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस के बहकावे में नहीं आए। उन्होंने कहा कि किसान पहले दो बार की तरह इस बार भी उनके भारत बंद को विफल कर देंगे। 

खुद ही किसानों का भरोसा खो रहा विपक्ष
भाजपा नेता ने कहा कि जिस नरेंद्र मोदी सरकार ने 9.5 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि के रूप में 1.37 लाख करोड़ रुपए की राशि डाली और देश के कृषि बजट में लगभग छह गुना वृद्धि की, उसे यदि विपक्ष किसान विरोधी बताने की कोशिश कर रहा है, तब वह खुद ही किसानों का भरोसा खो रहा है। उन्होंने दावा किया कि कथित किसान आंदोलन में किसान नहीं, सिर्फ हताश विरोधी दलों के कार्यकर्ता बचे रह गए हैं। 

बेबुनियाद साबित हुई विपक्ष की अफवाह
मोदी ने कहा कि फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खत्म करने की विपक्ष की अफवाह भी बेबुनियाद साबित हुई। गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में पिछले सात साल में प्रति क्विंटल 600 रुपये की वृद्धि हुई और इस साल तो एमएसपी पर रिकॉर्ड 82 हजार करोड़ मूल्य के गेहूं की खरीदारी की गई। इनमें 60 प्रतिशत गेहूं की खरीद पंजाब-हरियाणा से हुई, जहां बिचौलिये किसानों को भ्रमित कर उन्हें कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static