Winter Session: स्मार्ट मीटर और आरक्षण के मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्यों ने किया प्रदर्शन, राबड़ी देवी बोलीं- सरकार ने जनता को दिया धोखा
Tuesday, Nov 26, 2024-01:32 PM (IST)
पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के साथ अन्य विपक्षी सदस्यों ने आरक्षण और स्मार्ट बिजली मीटर स्थापना को लेकर सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
'स्मार्ट मीटर लगवाना सबसे बड़ा घोटाला'
इस दौरान राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर हटाए जाएं, इसके तहत बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। राज्य सरकार ने जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है। स्मार्ट मीटर लगवाना सबसे बड़ा घोटाला है।
इधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने आरक्षण की सीमा 75% की। हमने केंद्र से मांग की थी कि इसे शेड्यूल 9 में डाला जाए। भाजपा चाहती तो इसे शेड्यूल 9 में ला सकते थे। लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया। सरकार अगर पक्ष में है तो नया कानून लाए। विधानसभा की कमेटी बनाकर कैबिनेट से नया बिल लेकर आए, हम बिल पास कर देंगे।