सीवान में 2 बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर, एक व्यक्ति की मौत

Sunday, May 16, 2021-11:00 AM (IST)

सीवानः बिहार में सीवान जिले के बसतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी 50 वर्षीय शत्रुघ्न तिवारी अपने पोते के जनेऊ का यज्ञ संपन्न कराने के बाद अपने एक संबंधी को पड़ोसी जिले सीवान के मलमलियां से छोड़कर वापस मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान माघर गांव के समीप उनकी बाइक में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस घटना में शत्रुघ्न तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायल को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static