दर्दनाक सड़क हादसाः अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक शख्स की मौत, 30 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल

1/23/2023 12:05:46 PM

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां पर सोमवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं मे एक एम्बुलेंस कर्मी की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए।

यह भी पढ़ेंः- Siwan में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत... 7 का इलाज जारी, 10 गिरफ्तार


एम्बुलेंस कर्मी की मौत
जानकारी के अनुसार, घटना समस्तीपुर जिले के पूसा थाना के विश्वविद्यालय मोड़ के समीप की है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस मरीज को लाने को लेकर गया हुआ था। इसी बीच पूसा कृषि विश्वविद्यालय कैंपस के बॉटनिकल गार्डन के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण एंबुलेंस एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक एम्बुलेंस कर्मी की मौत हो गई और एक अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक एम्बुलेंस कर्मी की पहचान करुआ गांव निवासी राजन कुमार और घायल कर्मी सोमनाहा गांव निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः- अब RJD के एक और मंत्री ने दिया विवादास्पद बयान, इशारे में सवर्णों को बताया "अंग्रेजों का दलाल"


30 से अधिक यात्री घायल
वहीं दूसरी घटना समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 की है, जहां पर आज यानी सोमवार की सुबह बस एवं ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी को घायलों को सभी घायलों को समस्तीपुर एवं उजियारपुर के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण ये हादसा हुआ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

Recommended News

static