अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
Tuesday, Jan 18, 2022-03:53 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जगदीशपुर गांव निवासी मैनेजर मांझी (43) साइकिल से छपरा शहर जा रहा था। इसी दौरान माया टोला नहर पुल के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया। इस घटना में मैनेजर मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को घटनास्थल के निकट रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।