Saran News: 33 किलो वाट बिजली के तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत, छोटा भाई झुलसा
Sunday, Aug 11, 2024-02:32 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में शनिवार को 33 किलो वाट विधुत तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई, तथा उसका छोटा भाई झुलस गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोखरेडा गांव निवासी रंजीत महतो का पुत्र दीपू कुमार (17) अपने छोटे भाई प्रिंस कुमार के साथ शौच करने घर के बाहर गया था। इस दौरान दोनों विधुत विभाग द्वारा 33 किलो वाट के तार से सट रहे पेड़ के नीचे करंट की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदिकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने दीपू कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रिंस कुमार की चिकित्सा सदर अस्पताल छपरा में की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।