PFI साजिश मामले में NIA ने बिहार से एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, अब तक कुल 16 लोग हो चुके अरेस्ट
Monday, Aug 07, 2023-11:52 AM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश में शांति भंग करने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की साजिश से जुड़े एक मामले में बिहार से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के चकिया इलाके के शाहिद रजा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया, जिसके साथ ही पीएफआई-पटना साजिश मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कुल संख्या 16 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान अन्य आरोपी मोहम्मद याकूब खान उर्फ सुल्तान द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर एनआईए ने रजा को हिरासत में लिया था।
प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने रजा के घर की तलाशी ली और एक पिस्तौल, गोला-बारूद, एक तलवार और दो चाकू भी जब्त किए। उन्होंने कहा कि ये हथियार खान ने रजा को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए दिए थे।