मोतिहारीः आग बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक की मौत, 10 लोग गंभीर रूप से घायल

Tuesday, Aug 16, 2022-12:02 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले में बड़ा हादसा हो गया है, जहां पर गैस सिलेंडर ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर पुरुषोत्तमपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के डॉक्टर के घर आग लगी हुई थी, जिसको गांव के लोग बुझा रहें थे। इसी बीच सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक कपड़ा व्यवसायी के साथ अन्य 10 लोग घायल हो गए। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static