एक बार फिर शराबबंदी पर बोले जीतनराम मांझी, कहा- एक क्वार्टर शराब पीने वालों को नहीं पकड़ना चाहिए

Wednesday, Nov 09, 2022-05:55 PM (IST)

पटनाः अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने शराबबंदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव देते हुए कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार की जेलें भरी हुई है, इसपर समीक्षा करनी चाहिए। साथ ही कहा कि जो एक पौआ शराब पीते हैं, उन्हें नहीं पकड़ना चाहिए।

शराबबंदी को सही तरीके से लागू किया जाए- मांझी
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों से शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू करने और राज्य में शराब आपूर्ति की चेन तोड़ने पर ध्यान देने को कहा है। वहीं मांझी का यह बयान नीतीश सरकार द्वारा अपनी रणनीति में बदलाव करने के बाद आया है। सूत्रों के मुताबिक,हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख मांझी ने दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि वह शराबबंदी के पक्ष में हैं, लेकिन शर्त यह है कि शराबबंदी को सही तरीके से लागू किया जाए। शराब पीने के आरोप में गरीब लोग जेल में बंद हैं और तस्कर बाहर घूम रहे हैं। साथ ही कहा कि बिहार में और गुजरात में एक जैसे ही हालात हैं।

उनको नहीं पकड़ना चाहिए जो एक क्वार्टर शराब पीते हैं- मांझी
मांझी ने कहा कि शराबबंदी पर समीक्षा करनी चाहिए। साथ ही कहा कि ब्रेथ एनेलाइजर से पुलिस लोगों की जांच करती है। यह मशीन हर बार सही नहीं बताती है। जेलों में 70 % लोग वह बंद हैं, जो सिर्फ एक क्वार्टर शराब पीते हुए पकड़े गए हैं। यह बिल्कुल सही नहीं है। ऐसे लोगों को नहीं पकड़ा जाए, जिन्होंने 250 ग्राम शराब का सेवन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static