महापर्व छठ पर लालू यादव और मीसा भारती ने पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में टेका माथा, कहा- अच्छे से छठ मनाए लोग

Tuesday, Nov 05, 2024-04:52 PM (IST)

पटना: छठपूजा पर्व पर राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) और उनकी पुत्री व RJD सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) ने पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में दर्शन किए।

"हम सूर्य भगवान के मंदिर आए और उनका आशीर्वाद लिया"
राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि हम लोग छठ के घाट के निरीक्षण के लिए आए थे। व्यवस्था अच्छी है... हम सूर्य भगवान के मंदिर आए और उनका आशीर्वाद लिया। हमने भगवान से कामना की है कि बिहार के सभी लोग अच्छे से छठ मनाए और सभी लोग अपने-अपने परिवार के साथ अच्छे से छठ मनाकर अपने घरों की ओर प्रस्थान करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव भी यहां आए हुए हैं और उन्होंने भी यहां घाट का निरीक्षण किया है।

बता दें कि बिहार में सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ हो गई है। छठ के पहले दिन व्रती नर-नारियों ने अंत:करण की शुद्धि के लिए नहाय-खाय के संकल्प के तहत नदियों-तालाबों के निर्मल एवं स्वच्छ जल में स्नान करने के बाद अरवा भोजन ग्रहण कर इस व्रत को शुरू किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static