Bihar News: यूपी से बिहार आ रही यात्री बस से 1000 और 500 के पुराने नोट बरामद, कुल रकम जान रह जाएंगे दंग

Tuesday, Feb 25, 2025-08:43 AM (IST)

Gopalganj News: बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को एक यात्री बस से 40 लाख रूपये का पुराना नोट बरामद किया।        

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि होली के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से आने वाली बसों की लगातार जांच की जा रही थी। इसी दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम को यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेकपोस्ट पर यात्री बस में एक काले रंग का बैग मिला, जिसमें पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं।        

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर)प्रांजल ने बताया कि यह रकम उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही थी। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि यह नोट कहां भेजे जा रहे थे और इनकी तस्करी के पीछे की वजह क्या थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बस में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static