NTPC बोर्ड ने मुजफ्फरपुर तापीय बिजली घर के संचालन को बंद करने की दी मंजूरी
Friday, Dec 31, 2021-04:46 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी एनटीपीसी ने गुरुवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल) के मुजफ्फरपुर तापीय बिजली घर (एमटीपीएस) के संचालन को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
शेयर बाजार को दी सूचना में कहा गया है, ‘‘पूर्व में बीएसईबी (बिहार राज्य बिजली बोर्ड) के साथ किए गए बिजली खरीद समझौते की वैधता की समाप्ति पर निदेशक मंडल ने 30 दिसंबर, 2021 को आयोजित अपनी बैठक में 8 सितंबर, 2021 से एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल) का चरण-I (2X110 मेगावाट) मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन (एमटीपीएस) के संचालन को बंद करने के लिए मंजूरी दे दी है।''