गजब है! अब बिहार में ‘कैट कुमार’ ने भी कर दिया आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, थाने में हुई FIR दर्ज
Monday, Aug 11, 2025-12:59 PM (IST)

Bihar Fake Residence Certificate Case: बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान कर देने वाला अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने सरकार की ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रणाली का मजाक उड़ाने की कोशिश की है। दरअसल अब बिहार में बिल्ली के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया है। रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में एक ऐसा आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate) के लिए आवेदन किया गया, जिसमें आवेदक ने अपना नाम ‘कैट कुमार’, पिता का नाम ‘कैटी बॉस’ और माता का नाम ‘कटिया देवी’ लिखा है। वहीं इस तरह का आवेदन मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
थाने में FIR दर्ज
वहीं मामले की जानकारी होने पर जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। मामले के जांच के आदेश दिए गए। वहीं मामले को लेकर नासरीगंज थाने में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
पूर्व में भी आए कई इस तरह के मामले
जानकारी हो कि जून में निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर की व्यापक कवायद शुरू किये जाने के बाद से राज्य में इस तरह के कई मामले सामने आए है। हाल में, ग्रामीण पटना और नवादा में क्रमशः 'डॉग बाबू' और 'डॉगेश बाबू' नाम से आवेदन प्राप्त हुए थे। पूर्वी चंपारण जिले में, एक भोजपुरी अभिनेत्री की तस्वीर के साथ 'सोनालिका ट्रैक्टर' के नाम से एक आवेदन प्राप्त हुआ था। उपरोक्त सभी मामलों में आवेदन खारिज कर दिये गए हैं और संबंधित थानों में प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। प्रशासन इस तरह के मामलों में अब और सतर्कता बरतने की बात कह रहा है।