पश्चिम चंपारण: अब सरकारी कार्यालयों में नहीं चलेगी दलाली, डीएम खुद करेंगे निगरानी

Wednesday, Feb 05, 2025-09:27 PM (IST)

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में अब किसी भी सरकारी कार्यालय में बिचौलियों की खैर नही है। इसको लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी योजनाओं की स्वीकृति और क्रियान्वयन में बिचौलियों की संलिप्तता की खबरें मिल रही थीं, जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और समय-समय पर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।

डीएम ने निर्देश दिया कि अंचल, ब्लॉक और पंचायती राज सहित सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिचौलियों को बढ़ावा देगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचे, इसके लिए कार्यालयों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।  

डीएम दिनेश कुमार राय ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई अधिकारी, कर्मचारी या बिचौलिया उनसे अवैध राशि की मांग करता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static