अब सरकारी टीचर नहीं कर सकेंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल, सरकार ने जारी किया निर्देश

Monday, Feb 03, 2025-01:04 PM (IST)

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर पढ़ाई के दौरान मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है।  इसको लेकर पिछले दिनों शिक्षा विभाग को काफी शिकायतें मिल रही थी उसके बाद अब यह एक्शन लिया गया है। हालांकि, शैक्षणिक गतिविधियों या किसी जरूरी बात पर टीचर मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश जारी करते हुए राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। शिक्षक अपने मोबाइल को कार्यालय में जमा करेंगे या फिर बैग में साइलेंट मोड में रखेंगे। निरीक्षण के दौरान यदि शिक्षक मोबाइल का इस्तेमाल करते मिले तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। यदि छात्र भी शिक्षकों की शिकायत करते हैं तो जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।

छात्रों ने की शिक्षकों की शिकायत

गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा रील बनाने, पढ़ाने के दौरान बातचीत करने और व्हाट्सएप पर चैट करने की शिकायत छात्रों के तरफ से मिल रही थी। ऐसे में छात्रों का कोर्स भी समय पर पूरा नहीं हो रहा था। 

अचानक निरीक्षण के दौरान मोबाइल पर व्यस्त दिखे कई शिक्षक

बता दें शिक्षा विभाग सभी स्कूलों में निरीक्षण कर रहा है। इस दौरान स्कूल में सुविधा, पेयजल, परिसर, सफाई, शौचालय, छात्र और शिक्षक की उपस्थिति की भी जांच हो रही है। अचानक निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षक मोबाइल पर व्यस्त दिखे। जबकि छात्र क्लास या परिसर में घूम रहे थे। इसकी शिकायत निरीक्षण टीम ने मुख्यालय को दी। जिसके बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static