बेखौफ अपराधियों का तांडव, कलेक्शन कर लौट रहे नॉन बैंकिंग एजेंट की गोली मारकर हत्या
Wednesday, Jan 13, 2021-05:52 PM (IST)
 
            
            खगड़ियाः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। यहां आए दिन अपराधी हत्या, लूट, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला खगड़िया जिले का है, जहां अपराधियों ने नॉन बैंकिंग एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के गंगौर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के जहांगीरा गांव निवासी नन बैंकिंग एजेंट बबलू मालाकार मंगलवार की रात रुपयों की वसूली करने के बाद घर लौट रहा था, तभी जलकौरा हाईस्कूल के निकट अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी और उसके पास से बैग छीनकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


 
                     
                             
                            