BJP नेताओं पर हुए लाठीचार्ज पर बोले जायसवाल- नीतीश-तेजस्वी ने की लोकतंत्र की हत्या, बिहार की जनता उन्हें सिखाएगी सबक

Friday, Jul 14, 2023-05:00 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के मार्च पर गुरुवार को हुए लाठीचार्ज पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि बिहार में जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सरकार ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया है, ऐसा उदाहरण हिंदुस्तान में कभी देखने को नहीं मिला।

"भाजपा ने सूचना दी थी कि हम मार्च करेंगे"
जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने सूचना दी थी कि हम मार्च करेंगे। सूचना के बाद डाकबंगला चौराहे पर पहुंचने के बाद वाटर कैनन का प्रयोग किया गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, लाठीचार्ज भी उसी समय किया गया। उन्होंने कहा कि नियम होता है कि अगर वाटर कैनन से कंट्रोल में नहीं आए तो आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं और इसके बाद लाठीचार्ज किया जाता है। लेकिन सब कुछ नीतीश कुमार के आदेश पर एक साजिश के तहत यह तीनों करवाई गई। एक शांतिपूर्वक चल रहे जुलुस के साथ यह दुर्व्यवहार करना बार-बार यह आरोप लगाया जा रहा है कि बैरिकेड तोड़ा गया, पेपर स्प्रे किया गया। उन्होंने कहा कि एक विडियो या एक फोटोग्राफ कोई नहीं दिखा सकता कि ऐसा हुआ हो या भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने किसी तरह का दुर्व्यवहार किया हो।

"कल लोकतंत्र की हत्या की गई"
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल लोकतंत्र की हत्या नीतीश कुमार और तेजस्वी ने किया है और बिहार की जनता उन्हें निश्चय ही सबक सिखाएगी। आश्चर्य कि बात यह है कि जो लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में हैं, उनमे से एक भी व्यक्ति ने नीतीश कुमार और तेजस्वी से नहीं पूछा कि शांतिपूर्ण जुलुस पर आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज करने की वजह क्या थी? बता दें कि बिहार में शिक्षक भर्ती और चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकाला। इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर पटना पुलिस ने मार्च को रोक दिया।

वहीं, इससे बीजेपी नेता काफी आक्रोशित हो गए और विधानसभा तक जाने पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेताओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। लाठीचार्ज के दौरान कई बीजेपी नेता जख्मी हो गए। वहीं जहानाबाद के बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की इस दौरान मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static