Nitish Cabinet: बिहार में सरकार गठन के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर हो सकते हैं फैसले
Tuesday, Nov 25, 2025-10:10 AM (IST)
Nitish Cabinet: बिहार में सरकार बनने के बाद आज यानी मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है। वहीं बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते है। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत सभी 26 मंत्री शामिल होंगे। बैठक के बाद कैबिनेट के फैसले आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी।
बैठक में रोजगार सृजन, राज्य के विकास को लेकर कई फैसले लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा होने की संभावना जताई जा रही हैं। बता दें कि सोमवार को जदयू विधायक नरेंद्र नारायण (Narendra Narayan) को बिहार विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई है। अब नरेंद्र नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

