Nitish Cabinet: जल्द होगा नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, सूची तैयार; जानें गृह विभाग किसे मिलेगा?

Friday, Nov 21, 2025-12:28 PM (IST)

Bihar Cabinet Ministers List 2025: बिहार में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरूवार को दसवीं बार पद और गोपनीयता की शपथ ली। नीतीश के साथ 26 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि, अब तक मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। जल्द ही विभागों का बंटवारा भी हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार, आज इस दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि सम्राट चौधरी ने बीजेपी कोटे के मंत्रियों के विभागों की सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दी है। वहीं, नीतीश के पास ही एक बार फिर गृह और सामान्य प्रशासन विभाग रहने की संभावना है। कई विभाग पुराने मंत्रियों के पास ही रह सकते हैं, जबकि कई विभाग दूसरे नए मंत्री को मिल सकते है।

बता दें कि नीतीश के 26 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पुराने अनुभवी नेताओं के साथ 10 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिसमें जातीय और क्षेत्रीय संतुलन पर विशेष ध्यान दिया गया है। करीब 19 वर्ष से सत्ता में रहे कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ मंत्रियों को दोबारा मौका दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static