25 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे Nitish-Lalu, विपक्षी एकजुटता को बनाएंगे मजबूत

Friday, Sep 23, 2022-06:20 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 25 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता यह मुलाकात दिल्ली में करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार इस वक्त विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए है और 2024 में लोकसभा के चुनाव होने है। इसलिए यह मुलाकात खास मानी जा रही है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद 25 सितंबर की शाम 6 बजे सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में विपक्षी जुटता को दिखाने की कोशिश की जाएगी। नीतीश कुमार पहले देवीलाल की जयंती पर हरियाणा के फतेहाबाद जाएंगे। इसके बाद सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। वहीं उनके साथ लालू यादव भी रहेंगे।

बता दें कि नीतीश कुमार 2024 के चुनाव के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और सोनिया गांधी की इस मुलाकात से सियासी हलचल बढ़ेगी। अगर विपक्षी एकता में कांग्रेस भी मिल जाएगी तो राजनीति में यह बहुत बड़ी बात हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static