राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंत्री बिजेंद्र यादव बोले- इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लेंगे फैसला

6/16/2022 1:34:43 PM

पटनाः आज जदयू के जनता दरबार में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव शामिल हुए। इस दौरान बिजेंद्र यादव ने राष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि इसपर हमारे पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे फैसला। राष्ट्रपति चुनाव से किसी राजनीतिक दल का कोई मतलब नहीं। अच्छे उम्मीदवार के साथ सब रहते हैं। नामांकन के बाद ही अब इस पर कुछ कहा जाएगा।

साथ ही देश के साथ बिहार में अग्निपथ मामले में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बिजेंद्र यादव ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि इस मामले को लेकर बैठकर बातचीत करें। किसी भी मामले में ज्यादा विरोध होता है तो बैठकर बात करने से समाधान होता है।  इसके अलावा उन्होंने बिहार में लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर पर कहा कि प्रारंभिक दौर में थोड़ी समस्या आई जिसे दूर किया गया। थोड़े दिनों तक समस्या रहेगी आगे समस्या नहीं होगी। लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए एक सिस्टम डिवेलप किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static