दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों के लिए प्रखंड स्तर पर रखें क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्थाः CM नीतीश
4/6/2021 6:25:58 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच संक्रमण की तेज रफ्तार वाले राज्यों से बिहार आने वाले लोगों के लिए अधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्था तैयार रखने का निर्देश दिया।
नीतीश कुमार ने मंगलवार को कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं। उन राज्यों से बिहार के लोगों के वापस आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्था भी तैयार रखें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर काम करें।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बात का आकलन करें कि कोरोना के मामले क्यों बढ़ रहे हैं। नए मामले किन क्षेत्रों में हैं, वहां कौन लोग बाहर से आए हैं, इन सब बातों की पूरी जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों एवं उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों पर भी नजर रखें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
Recommended News

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 64 प्रतिशत घटकर 64 करोड़ रुपये रहा

हरियाणा में बगैर कोरोना टेस्ट के नहीं होगा सर्दी, खांसी, बुखार का इलाज, आदेश जारी

राजस्थान में मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध: चिकित्सा मंत्री

कोयला गैसीफिकेशन के जरिए उत्पादित यूरिया के लिए सब्सिडी योजना को मंजूरी