लालू परिवार के लिए सत्ता का मकसद लोगों की सेवा नहीं बल्कि माल बनानाः CM नीतीश

Wednesday, Oct 14, 2020-01:14 PM (IST)

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तीखा हमला करते हुए उन्हें निजी परिवार के उत्थान का विशेषज्ञ बताया। नीतीश ने कहा कि लालू परिवार के लिए सत्ता का मकसद लोगों की सेवा नहीं बल्कि माल बनाना और उसे हजम करना है जबकि उनकी (नीतीश) रूचि सिरफ लोगों की सेवा में है और किसी में नहीं।

नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत आयोजित ऑनलाइन रैली ‘निश्चय संवाद' के दूसरे दिन लालू-राबड़ी परिवार के सदस्यों का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग राजनीति में सिफर् माल बनाने और उसे हजम करने के लिए हैं। उनका जनता की सेवा से कोई सरोकार नहीं है। वे सेवा के या किसी और चीज के विशेषज्ञ नहीं हैं बल्कि वे निजी परिवार के उत्थान के विशेषज्ञ हैं। उन्हें सिर्फ यही पता है कि कैसे माल बनाना है और फिर उसे कैसे हजम कर जाना है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं है। मेरे लिए पूरा बिहार ही मेरा परिवार है। मेरा मकसद लोगों की सेवा करना और बिहार को आगे बढ़ाना है।''

जदयू अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैंने पूरी इमानदारी से बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा की है। सामाजिक सछ्वाव और साम्प्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखते हुए हर क्षेत्र और हर तबके के लोगों के लिए काम किया है। राज्य को बदहाली से निकाल कर विकास के रास्ते पर लाया है। उन्होंने जनता से माल बनाने वाले को नहीं बल्कि काम करने वाले का मौका देने का आग्रह करते हुए कहा कि अंतोगत्वा जनता मालिक है। यदि उसने फिर से सेवा का मौका दिया तो वह आगे भी काम ही करेंगे। मेरी रूचि किसी और चीज में नहीं है। मेरी रुचि सिरफ लोगों की सेवा में है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static