नीतीश ने ‘रीना देवी मेमोरियल अस्पताल'' का किया उद्घाटन, कहा- गरीबों को मिलेगी बेहतर सुविधा

8/21/2020 5:38:01 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैमूर जिले के मोहनिया स्थित ‘रीना देवी मेमोरियल अस्पताल' का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस अस्पताल में गरीबों के लिए भी इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी।

नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय उच्च पथ-2 पर मोहनिया स्थित ‘रीना देवी मेमोरियल अस्पताल' का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अभी वीडियो के माध्यम से उन्हें अस्पताल के जिन हिस्सों और उपकरणों को दिखाया गया है वह प्रशंसनीय है। इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 50 बेड की इन्डोर सुविधा है।

यहां ओपीडी, जेनरल मेडिसीन, स्त्री रोग इलाज, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच की सुविधाओं के साथ-साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। इस अस्पताल में 10 बेडों का आईसीयू वार्ड भी बनाया गया है, जहां 6 जीवन रक्षक प्रणाली लगाए गए हैं। साथ ही बच्चों के इलाज के लिए 4 बेड के आईसीयू की अलग से व्यवस्था की गई है। स्त्री प्रसव के लिए भी बेहतर इंतजाम किए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static