सारण में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, CM नीतीश ने जताई गहरी शोक संवेदना
Sunday, Aug 07, 2022-10:01 AM (IST)

पटनाः बिहार के सारण जिले में वज्रपात से पांच लोगों की मौत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतकर्ता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार में बनेगा माता जानकी का भव्य मंदिर, CM नीतीश ने खुद साझा किया डिजाइन ।। Janaki Temple in Bihar
