नीतीश ने DGP से ली रूपेश हत्याकांड की जानकारी, दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी का दिया निर्देश

1/20/2021 11:58:24 AM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल से निजी विमानन कंपनी के प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह की हत्या के मामले में जारी जांच की मंगलवार को जानकारी ली।

डीजीपी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में नीतीश को मामले में अब तक हुई जांच के संबंध में विभिन्न तथ्यों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को रूपेश हत्या मामले में दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य के अन्य जिलों में भी इस तरह के लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें कि पटना हवाई अड्डा पर इंडिगो एयरलाइन्स के प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले रूपेश कुमार सिंह की अपराधियों ने 12 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static