विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से मनोनीत BJP-JDU के सदस्यों को CM नीतीश ने दी बधाई
Thursday, Mar 18, 2021-11:38 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से मनोनीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छह और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के छह सदस्यों को बधाई दी।
नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधान परिषद के लिए मनोनीत सभी 12 नए सदस्यों को उनकी तरफ से बधाई। उन्होंने कहा कि कल ही मंत्रिमंडल ने निर्णय के लेने के बाद राज्यपाल को इसकी सूची भेज दी थी। राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद उन सभी सदस्यों को विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने शपथ दिलाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मनोनीत सभी सदस्यों को अपनी भूमिका निभाने का मौका मिलेगा, यह खुशी की बात है। कई सदस्य पहले भी विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। कुछ नए सदस्यों को भी इस बार मौका मिला है। 24 तारीख तक सदन चलने के दौरान उनलोगों को भी अपनी भूमिका निभाने का मौका मिलेगा।