विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुकेश साहनी की घोषणा- कुढ़नी सीट से निलाभ कुमार होंगे VIP के उम्मीदवार

Wednesday, Nov 16, 2022-09:34 AM (IST)

 

पटना: बिहार विधानसभा के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए विकासशील इंसान पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने निलाभ कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।

ज्ञात हो कि राज्य के राजनीतिक हलकों में वीआईपी की तरफ से निलाभ कुमार को अपना उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा जारी थी, जिस पर अब मुकेश साहनी ने मुहर लगा दी है। वीआईपी पार्टी के प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद ने निलाभ कुमार के नाम की घोषणा की। निलाभ कुमार राजनीतिक विरासत वाले उम्मीदवार है। इनके दादा स्वर्गीय साधु शरण शाही इस विधानसभा के कद्दावर नेता थे और उनको 4 बार जनप्रतिनिधि बनने का गौरव उनको हासिल है। वहीं मुकेश साहनी ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हमारी पार्टी पूर्व में सम्पन्न हुए बोचहां विधानसभा चुनाव में किए गए प्रदर्शन से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। आने वाले वक्त में उनकी पार्टी राज्य की नई राजनैतिक ताकत बनेगी। 

बता दें  कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी पार्टी ने तमाम दलों के उम्मीदवार के नाम की घोषणा किए जाने के बाद अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले कई लोगों ने अपनी दावेदारी को पेश किया था, जो कि हमारी पार्टी की लोकप्रियता को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static