पटना में सुशांत के परिवार से मिले सिक्किम के पूर्व राज्यपाल निखिल, कहा- होनी चाहिए CBI जांच

Monday, Jun 22, 2020-06:56 PM (IST)

पटनाः इन दिनों बड़ी-बड़ी हस्तियां दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान कर रही हैं। इसी कड़ी में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार भी पटना स्थित सुशांत सिंह के घर पहुंचे।

निखिल कुमार ने सुशांत सिंह के पिता से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने सुशांत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सुशांत सिंह जैसे प्रतिभावान कलाकार के खो जाने से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि परिवार की मांग पर उनके सुसाइड केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले भी कई नेता और अभिनेता सुशांत सिंह के परिवार से मिल चुके हैं। वहीं बिहार के कई नेताओं ने सुशांत के मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static