JDU के नए पोस्टर में महात्मा गांधी के साथ नजर आए CM नीतीश, बताए 'सात घनघोर पाप'

11/29/2020 1:45:34 PM

 

पटनाः बिहार में नई सरकार बनने के बाद से राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय की सूरत भी बदली-बदली नजर आ रही है। बाहरी गेट से लेकर अंदर कैंपस तक सारा कार्यालय नए-नए पोस्टरों से पटा हुआ है। वहीं कार्यालय के बाहर अब नए पोस्टरों में सीएम नीतीश के साथ महात्मा गांधी नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार के साथ उनके आदर्श महात्मा गांधी की तस्वीरें लगी हैं। इनमें गांधी जी के 7 सामाजिक पापों को दर्शाया गया है। ये हैं -

परिश्रम के बिना धन,
विवेक के बिना सुख,
मानवता के बिना शिक्षा,
चरित्र के बिना ज्ञान,
सिद्धांत के बिना ज्ञान,
नैतिकता के बिना व्यापार और
त्याग के बिना पूजा।

वहीं दूसरे पोस्टरों में नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ 'सेवा ही धर्म है' का स्लोगन लिखा गया है। साथ ही 'जल-जीवन-हरियाली' को लेकर एक पोस्टर बनाया गया है, जिसमें लिखा है - प्रकृति आवश्यकता की पूर्ति करती है, परंतु लालच की नहीं। स्लोगन में नीतीश कुमार के 'न्याय के साथ विकास एवं खुशहाल बिहार', यही हमारा संकल्प' का नारा दोहराया गया है। इन्हीं तस्वीरों के बीच 'न्याय के साथ विकास और कानून का राज' का स्लोगन भी लिखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static