"UP में का बा..." फिर विवादों में नेहा सिंह राठौर, पुलिस ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

2/24/2023 1:49:18 PM

मुबंई/पटना: बिहार में का बा….गाने के बाद तेजी से चर्चा में आई बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवाद में आ गई हैं। पहले यूपी पुलिस ने नेहा सिंह को नोटिस भेजकर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया था। नोटिस में कहा गया कि उनके गीत ने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है। वहीं अब नेहा के पति को भी ‘नौकरी छोड़ने’ को कहा गया हैं। 

PunjabKesari

दरअसल, कानपुर देहात के मड़ौली कांड की घटना को लेकर नेहा ने गीत गाया है, उसी पर उनसे जवाब मांगा गया हैं। बताया जाता है कि नेहा सिंह बिहार की रहने वाली हैं और उनकी शादी यूपी में हुई है। नेहा सिंह राठौर एक गायिका है और उनके "बिहार में का बा" और "यूपी में का बा" के अलावा "रोजगार देबा की करबा ड्रामा" गाने काफी फेमस हुए थे। 

PunjabKesari

वहीं नेहा के पति ने कहा कि मुझ से इस्तीफा जिस समय मांगा गया वो टाइमिंग काफी कुछ कह रही है। नेहा की घटना के बाद ये चीज़ अगर हो रही है तो इत्तेफ़ाक नहीं है। बता दें कि नेहा के पति हिमांशु दृष्टि IAS से जुड़े हुए हैं। 

PunjabKesari

नेहा के इस गीत ने यूपी की राजनीति में एक भूचाल ला दिया है। उन्‍हें तरह-तरह से ट्रोल किया जा रहा है। उनके कुछ पुराने वीडियो भी लाकर यह बताया जा रहा है कि नेहा ने गाने से तौबा कर ली है।

PunjabKesari

बता दें कि इसके पहले भी नेहा सिंह से लोकगायिकाओं का मुजबानी जंग हो चूकी है। जब उनका बिहार में का बा गाना रिलीज़ हुआ था, तब लोकगायिका मैथली ठाकुर ने बिहार में सब कुछ छै गा कर पलटवार किया था।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static