तेजप्रताप की फैन लिस्ट में शामिल हुए नीतीश के मंत्री नीरज बबलू, बोले- तेजप्रताप टैलेंटेड हैं लेकिन..

Monday, Sep 06, 2021-06:33 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में राजद के अंदर चल रही तनातनी के बीच भाजपा अपना राजनीतिक फायदा देख रही है। इसी के चलते अब नीतीश कुमार के मंत्री नीरज सिंह बबलू अब राजद नेता तेजप्रताप यादव के फैन हो गए हैं। नीरज बबलू ने कहा कि तेज प्रताप टैलेंटेड हैं, लेकिन राजद में उन्हें सम्मान नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि पिता लालू ने उन्हें सही पद नहीं दिया।

तेजप्रताप को भाजपा में शामिल करवाए जाने के सवाल पर नीरज सिंह बबलू ने कहा कि अभी उनकी टैलेंट की भाजपा को जरूरत नहीं है। उन्होंने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता जब अपने परिवार में ही अपने बेटे को उसके टैलेंट के हिसाब से सही जगह नहीं दे पा रहे तो राज्य का वो क्या भला कर पाएंगे? वहीं तेजप्रताप यादव के नया संगठन बनाने पर भाजपा ने लालू परिवार पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि लालू यादव ने अपने परिवार में न्याय नहीं किया है। ऐसे में तेजप्रताप अपनी वजूद के लिए मस्कत कर रहे है और बोगस विद्यार्थी छात्र संगठन चलाएगा। |

बता दें कि तेजप्रताप के नया संगठन बनाने पर जदयू नेता नीरज कुमार ने लालू परिवार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि 'परिवार वाद के राजनीति का जो हश्र होता, उसकी शुरुआत हो चुकी है। धन, धरती और राजनीति बटकर रहेगा।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static