अतीत में अध्ययन का केंद्र रहे नालंदा को PM मोदी के नेतृत्व में दिया जाएगा भव्य स्वरूप
Saturday, Feb 12, 2022-04:32 PM (IST)

पटनाः बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय को अब दोबारा से भव्य स्वरूप दिया जाएगा। बिहार भाजपा ने स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'कू' पर लिखा, "नालंदा विश्वविद्यालय विश्वभर के लिए शिक्षा का प्रमुख स्थल रहा था। यहां पुस्तकालय के करोड़ों पुस्तकें में बख्तियार खिलजी ने आग लगा दी थी, जो 6 महीने जलता रहा। माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अतीत में अध्ययन का केंद्र रहा नालंदा पुनः भव्य स्वरूप में होगा।"