VIDEO: Dengue case में इजाफा, मरीजों की संख्या 113 पहुंची, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Friday, Sep 29, 2023-01:08 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) जिले में डेंगू के मरीजों(dengue patient) की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब डेंगू के पांच मरीज और मिले है। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है।