NH पर ट्रक ने 2 युवकों को रौंदा, एक को 20 मीटर तक घसीटा, दूसरा पहिए में फंसा...दृश्य देख सहम उठे लोग ।। Muzaffarpur road accident
Thursday, Oct 30, 2025-11:13 AM (IST)
 
            
            Muzaffarpur road accident : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Muzaffarpur road accident) हुआ, जहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल (Truck crushes bike rider),दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे के दृश्य को देखकर लोग सहम उठे। 
आक्रोशित लोगों ने NH-28 किया जाम ।। NH-28 accident
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दिघरा नहर के पास एनएच-28 पर (NH-28 accident) हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद एक युवक का शव करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीट गया। दूसरा युवक ट्रक के पिछले पहिए में फंस गया। बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया। 
सूचना मिलने ही सदर थानेदार अस्मित कुमार और अपर थानेदार राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराया और काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया। पुलिस द्वारा चालक-खलासी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            