मुजफ्फरपुर: भिखारी महिला के घर रेड में चौंक गई पुलिस; मिले विदेशी सिक्के-जेवर और KTM बाइक

Wednesday, Feb 05, 2025-09:39 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक भिखारी महिला के घर से पुलिस को लाखों की संपत्ति मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने चोरी की हाईटेक बाइक ट्रेस करते हुए एक भिखारिन महिला की झोपड़ी में पहुंची। वहां से पुलिस ने एक KTM बाइक, चांदी के सिक्के, आभूषण और दर्जनभर स्मार्टफोन बरामद किए। महिला ने खुलासा किया कि यह सारा सामान उसके दामाद ने चोरी कर रखा था। 

पुलिस ने भिखारी महिला और उसके दामाद के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

भिखारी के घर इतना सारा सामान मिलने से पुलिस दंग रह गई। पूछताछ में महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी नीलम देवी के रूप में हुई है। वह बाहर से आकर मड़वन भोज में नहर किनारे के इलाके में घर बनाकर रह रही थी। महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी। पुलिस ने भिखारी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के निर्देश पर करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस छापेमारी में बरामद हुए 12 स्मार्ट फोन सहित सोने चांदी के जेवर

पुलिस को सूचना मिली थी कि नीलम देवी घर में चोरी की बाइक व अन्य समान रखे हैं। एक संदिग्ध व्यक्ति केटीएम बाइक पर घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के घर पर छापेमारी की। घर से एक केटीएम बाइक, चांदी का पायल, नेपाली, अफगानी कुवैत का चांदी का सिक्का, एक ईस्ट इंडिया कंपनी का लोगो लगा सिक्का, विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल सहित चांदी और सोने के गहने जब्त किए गए हैं।

इलाके में भीख मांगने का काम करती थी महिला

पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला काफी दिनों से इलाके में भीख मांगने का काम करती थी। इस दौरान वो लोगों को चकमा देकर चोरी की वारदात को भी अंजाम देती थी। पुलिस को उसके घर में चोरी का कीमती सामान होने की सूचना मिली। जिसके बाद महिला के घर छापेमारी की गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और थाने पर लाकर पूछताछ की गई। वहीं उसके दामाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static