Bihar Crime: ननिहाल गए युवक की हत्या, लीची के बगान से मिला बरामद; दो दिन पहले हुआ था गायब
Friday, Aug 16, 2024-02:09 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से शुक्रवार को लीची के बगान से एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक दो दिन पहले अपने ननिहाल के गांव से गायब हो गया था, वहीं आज उसका शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव निवासी सोनू कुमार शर्मा (22), 14 अगस्त को अपने ननिहाल भेल्दी थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव आया था, जहां से वह गायब हो गया था। इसकी सूचना सोनू के परिजनों ने भेल्दी और मकेर थाना पुलिस को दी थी।
शुक्रवार को उसका शव चंचलिया गांव में लीची के बगान में स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना मृतक के परिजनों तथा भेल्दी थाना पुलिस को दी। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।