Sankalp Yatra: लखीसराय में गरजे मुकेश सहनी, कहा- निषाद खुद केवट बनकर नैया पार लगा सकता है

Monday, Sep 04, 2023-05:50 PM (IST)

पटना/लखीसराय: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में सोमवार को लखीसराय जिला पहुंचे। यहां लोगों ने सहनी का जोरदार स्वागत किया, इस दौरान युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया। इस मौके पर सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि निषाद किसी भी चीज का मोहताज नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि निषाद खुद केवट बनकर नैया पार लगा सकता है। 

PunjabKesari

समाज के लिए संघर्ष करने का संकल्प भी दिलाया
इस यात्रा में विभिन्न स्थानों पर मुकेश सहनी ने हजारों उपस्थित लोगों के हाथ में गंगाजल देकर अपने हक और अधिकार तथा समाज की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया। सहनी ने आज की यात्रा आगत पंचायत से शुरू हुई। उसके बाद यह यात्रा जमुई रोड, विद्यापीठ चौक होते हुए मैदनी चौकी पहुंची। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि पहले आरक्षण तभी कोई समझौता होगा। उन्होंने भाजपा को साफ संदेश दिया कि अगर पीएम और बिहार में सीएम बनना है तो निषाद की बात माननी पड़ेगी। 

PunjabKesari

सहनी ने भाजपा पर किया कटाक्ष
मुकेश सहनी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मंदिर के नाम पर यहां कुछ नहीं मिलने वाला। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि मंदिर बनाना समाज का काम है। सरकार का काम अस्पताल और स्कूल बनाना है। ' सन ऑफ मल्लाह ' के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि जो हमसे दोस्ती करेगा वह यूपी, झारखंड और बिहार में 60 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा और जो हमसे दुश्मनी करेगा वह यह सीट हारेगा। उन्होंने कहा कि जब देश का संविधान एक है, एक प्रधानमंत्री है तो बिहार, यूपी और झारखंड के निषादों से धोखा क्यों। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में जब निषादों को आरक्षण है, तो इन राज्यों में क्यों नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static