VIDEO: संकल्प यात्रा के तहत रोहतास पहुंचे मुकेश सहनी, निषाद आरक्षण पर दिलाया संकल्प
Sunday, Aug 20, 2023-03:13 PM (IST)
रोहतास: वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी इन दिनों ‘निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा’ के तहत बिहार भ्रमण पर है। इसी के तहत मुकेश साहनी शनिवार को रोहतास जिले के डेहरी पहुंचे, जहां उन्होंने निषाद समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए एक जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि, जब तक हमारा समाज एकजुट नहीं हो पाता तब तक उसका आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक विकास हो पाना मुमकिन नहीं है। इस दौरान मुकेश साहनी ने निषाद समाज के सभी लोगों को हाथों में गंगाजल लेकर संगठित होने का संकल्प भी दिलाया।