मुकेश सहनी ने दी शुभकामनाएं, कहा- होली पर्व जैसी खुशियां बिहारवासियों के जीवन में हर समय रहे

Saturday, Mar 04, 2023-06:41 PM (IST)

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के होली मिलन समारोह में शिरकत की। दोनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सहनी ने झाल बजाकर फाग गीत भी गुनगुनाए। 

पत्रकारों से चर्चा करते हुए सहनी ने कहा कि पटना साहिब के सांसद श्री प्रसाद ने उन्हें समारोह में शमिल होने के लिए आमंत्रित किया था, इसके लिए मैें आभारी हूं।  उन्होंने कहा कि ऐसे तो भारतीय संस्कृति का हर पर्व कोई न कोई संदेश देता है लेकिन रंगों का यह त्योहार लोगों को सभी मतभेद, आपसी वैमन्स्य भूलाकर सभी रंगों में डूबकर खुशियां बांटने का संदेश देता है। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि यह पर्व जैसे आज खुशियां बिखेर रहा है, उसी तरह बिहारवासियों और देशवासियों के जीवन में जीवनभर ऐसी ही खुशियां बिखरी रहे।  पत्रकारों द्वारा पूछे गए राजनीति से संबंधित सवालों को टालते हुए उन्होंने कहा कि होली में होली की धमाल और रंगों की बरसात की बात होनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि मतभेदों को भूलकर हम सभी एकजुट होकर बिहार की तरक्की के लिए काम करें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static