मुकेश सहनी की NDA को सलाह- बिहार की जनता से किए गए 19 लाख रोजगार के वादे पर करें काम

Thursday, Jun 10, 2021-09:12 PM (IST)

 

पटनाः बिहार एनडीए में पिछले कुछ समय से खींचतान जारी है। एनडीए के सहयोगी दल एक दूसरे पर बयानबाजी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने ट्वीट कर गठबंधन की सभी पार्टियों को मिलजुल कर रहने की सलाह दी है।

मुकेश सहनी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि एनडीए गठबंधन के साथीगण से अनुरोध है कि अनावश्यक बयानबाजी से बचें और हम सब मिलकर बिहार की जनता से किए गए 19 लाख रोजगार के वादा पर काम करें।


बता दें कि हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी पिछले काफी समय से बीजेपी पर हमलावर हैं। इसी क्रम में बुधवार को उनकी पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता अपनी बयानबाजी से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static