मुकेश सहनी की NDA को सलाह- बिहार की जनता से किए गए 19 लाख रोजगार के वादे पर करें काम
Thursday, Jun 10, 2021-09:12 PM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए में पिछले कुछ समय से खींचतान जारी है। एनडीए के सहयोगी दल एक दूसरे पर बयानबाजी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने ट्वीट कर गठबंधन की सभी पार्टियों को मिलजुल कर रहने की सलाह दी है।
मुकेश सहनी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि एनडीए गठबंधन के साथीगण से अनुरोध है कि अनावश्यक बयानबाजी से बचें और हम सब मिलकर बिहार की जनता से किए गए 19 लाख रोजगार के वादा पर काम करें।
NDA गठबंधन के साथीगण से अनुरोध है कि अनावश्यक बयानबाज़ी से बचें एवं हम सब मिलकर बिहार की जनता से किए गए 19 लाख रोज़गार के वादा पर काम करे।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) June 10, 2021
बता दें कि हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी पिछले काफी समय से बीजेपी पर हमलावर हैं। इसी क्रम में बुधवार को उनकी पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता अपनी बयानबाजी से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।