पटना में पुलिस लाठीचार्ज मामलाः 30 अगस्त को विशेषाधिकार समिति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे सांसद सिग्रीवाल

Tuesday, Aug 22, 2023-04:28 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः संसद की विशेषाधिकार समिति ने बिहार सरकार की शिक्षक भर्ती नीति के विरोध में 13 जुलाई को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल प्रयोग एवं प्रोटोकॉल के उल्लंघन के संबंध में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को 30 अगस्त को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। 

बिहार के महाराजगंज से भारतीय जनता पार्टी के संसद सिग्रीवाल ने इस मामले में 20 जुलाई को ससंद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष शिकायत की थी। लोकसभा सचिवालय की विशेषाधिकार एवं आचार शाखा की सूचना के अनुसार, विशेषाधिकार समिति के एजेंडे में कहा गया है, ‘‘दिनांक 13 जुलाई 2023 को बिहार के पटना में पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर शारीरिक हमले के संबंध में एवं प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में 20 जुलाई की उनकी शिकायत पर सिग्रीवाल का मौखिक साक्ष्य 30 अगस्त को होगा।'' 

बिहार की नीतीश कुमार सरकार की शिक्षक भर्ती नीति के विरोध में 13 जुलाई को राज्य विधानसभा की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे भाजपा नेताओं सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था। इस दौरान कई नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को चोटें आई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static