शार्ट सर्किट के कारण कॉल सेंटर में लगी आग, मां-बेटे की मौत, 7 अन्य घायल

Thursday, Apr 08, 2021-10:54 AM (IST)

हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक बाजार में स्थित एक कॉल सेंटर में बुधवार को शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई जिससे उसकी चपेट में आकर मां और बेटे की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग झुलसकर जख्मी हो गए।

पुलिस ने बताया कि हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल मौके पर पहुंचे और अपनी निगरानी में आग में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया गया। मरने वालों की पहचान सुनीता देवी (58) और उनके पुत्र विकास कुमार (28) के रूप में की गई है ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले दोनों व्यक्ति कॉल सेंटर के उपर वाले हिस्से में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात अन्य लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static