सुपौल में दर्दनाक हादसाः ट्रक-बाइक की जोरदार टक्कर में सास व दामाद की मौत, बच्ची गंभीर रूप से घायल

11/30/2022 12:33:25 PM

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज-पिपरा मार्ग पर एनएच 327 बभनगामा मोड़ के समीप की है। मृतकों की पहचान अजित 40 वर्षीय व रसूलिया देवी के रूप में हुई है। वह दोनों रिश्ते में सास और दामाद थे। घटना मंगलवार देर शाम की है। मृतक अजित के साले ने कहा कि उनकी मां और जीजा बाइक पर सवार होकर मिरजबा आ रहे थे। इसी बीच त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मां और जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में रसूलिया देवी की 7 वर्षीय नतिनी गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को जब्त कर लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

Recommended News

static