VIDEO: बंगाल से बिहार लाए जा रहे आधा किलो से ज्यादा स्मैक को किया जब्त, पुलिस ने चार तस्करों को भी कर लिया है गिरफ्तार
Saturday, Apr 05, 2025-04:03 PM (IST)
पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने सूखे नशे के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पूर्णिया आ रहे स्मैक की एक बड़ी खेप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार तस्करों में से दो तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज कर पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है। दरअसल पूर्णिया सहित पूरा सीमांचल सूखे नशे के तस्करों के नेटवर्क में बुरी तरह से उलझ कर रह गया है। इसलिए पुलिस सूखे नशे के नेटवर्क को तोड़ने में पूरी मजबूती से लगी हुई है.....