पटना AIIMS सहित 3 प्रमुख अस्पतालों के 600 से अधिक डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

4/22/2021 6:49:28 PM

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में राज्य की राजधानी पटना स्थित एम्स सहित 3 प्रमुख अस्पतालों के 600 से अधिक डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी अबतक संक्रमित हो चुके हैं।

पटना एम्स के अधीक्षक डॉक्टर चंद्रमणि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में उनके अस्पताल में अबतक कुल 384 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही वर्तमान में 220 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी उपचाराधीन हैं। वहीं पीएमसीएच के 125 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी कोरोना की इस दूसरी लहर में इस साल अबतक संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 70 चिकित्सक हैं।

पीएमसीएच के अधीक्षक इंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि उनके अस्पताल के कोरोना संक्रमित चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारियों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गयी है। बता दें कि पटना शहर स्थित कोविड समर्पित एनएमसीएच के लगभग 100 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static