Bihar: शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी बीजेपी, सम्राट चौधरी बोले- 13 जुलाई को निकालेंगे मार्च

Saturday, Jul 01, 2023-05:52 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र (Bihar Vidhan Sabha) 10 जुलाई से शुरु हो रहा है। वहीं, बिहार बीजेपी ने ऐलान किया है कि मानसून सत्र के दौरान 13 जुलाई को पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी।

"CTET/TET की सीधी नियुक्ति की करेंगे मांग"
सम्राट चौधरी ने कहा राज्य में बिहार CTET/TET की सीधी नियुक्ति की जाए, इसकी मांग करेंगे। साथ ही सभी नियोजित शिक्षकों को बीपीएससी की परीक्षा दिए बिना ही उनकी नियुक्ति हो, इसकी भी मांग बीजेपी करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों का जो अपमान हो रहा है, उसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार हमारे सम्मानित शिक्षकों का अपमान कर रही है। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री की तरफ से जो बयान आया था वो बिहार के लोगों का अपमान है। विजय सिन्हा ने कहा पिछले दिनों भागलपुर में जो गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा था, जिस अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, उस पर कार्रवाई के बजाए उसका प्रमोशन किया गया। इससे साफ पता चलता है कि राज्य में किस तरह भ्रष्टाचार हो रहा है।

इस बार का 5 दिनों का होगा मानसून सत्र
सम्राट चौधरी ने कहा कि 13 जुलाई को बिहार बीजेपी के सभी विधायक और विधान पार्षद गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च करेंगे। बता दें कि बिहार विधानमंडल मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगा। यानी इस बार केवल पांच बैठक होगी। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विधान मंडल का सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static