VIDEO: Republic Day पर मंच पर ही भिड़े विधायक और पूर्व सांसद, करने लगे गाली-गलौज और हाथापाई
Friday, Jan 27, 2023-12:23 PM (IST)
भागलपुरः नवगछिया पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर विधायक गोपाल मंडल और पूर्व सांसद अनील यादव आपस में भिड़ गए। दोनों एक-दूसरे के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगे। इतना ही नहीं मामला हाथापाई तक पहुंच गया। काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, नवगछिया पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन के समय जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती विधायक गोपाल मंडल के साथ आगे सोफे पर बैठे हुए थे। पूर्व सांसद अनिल यादव जदयू जिला अध्यक्ष को आगे की एक सीट छोड़कर बैठने के लिए बोल रहे थे। इसी बात को लेकर विधायक और पूर्व सांसद के बीच विवाद हो गया। पुलिस पदाधिकारी दोनों जनप्रतिनिधियों से कह रहे थे कि गणतंत्र दिवस पर इस तरह असंसदीय भाषा का प्रयोग करना आप लोगों को शोभा नहीं दे रहा है, लेकिन नेताओं को कहां इससे फर्क पड़ रहा था। दोनों एक-दूसरे को खूब कोस रहे थे।