VIDEO: Vikas Vaibhav के सपोर्ट में उतरे विधायक अजीत शर्मा, बोले- Shobha Ahotkar के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई
Wednesday, Feb 15, 2023-12:12 PM (IST)
भागलपुरः सीनियर IPS अधिकारी IG होमगार्ड विकास वैभव ने DG होमगार्ड शोभा अहोतकर पर गाली देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जिस पर अब भागलपुर विधायक अजीत शर्मा विकास वैभव के समर्थन में उतरे हैं। विधायक ने कहा कि कोई उच्च अधिकारी अपने सहयोगी अधिकारियों को गाली गलौज करें यह कहीं से सही नहीं है। विधायक अजीत शर्मा ने कई कटाक्ष किए। उन्होंने कहा मैंने विकास वैभव को भागलपुर में डीआईजी के पद पर कार्य करते हुए देखा है वह एक ही ईमानदार अधिकारी हैं उनके साथ डीजी का गाली गलौज करना कहीं से उचित नहीं है।